मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो में अभी किंजल की बेबी शॉवर पार्टी की धूम चल रही है। बेहद खूबसूरत अंदाज में सजी संवरी किंजल की गोदभराई की रस्म भी शुरू हो गई है। पार्टी में बा किंजल की मां राखी दवे की खूब क्लास ले चुकी हैं। वहीं अनुपमा के ससुराल वालों की भी बा खूब इज्जत उतारती है। शाह हाउस में राखी दवे और बरखा के मिल जाने के बाद और तमाशे होते हैं।
यह सब होते देख अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह राखी के साथ-साथ बा को भी खूब खरी खोटी सुना देगी। अनुपमा के गुस्से को देखकर बा और राखी दवे सभी से माफी मांगती है। शो में अभी और कई मजेदार ट्विस्ट आने वाले हैं।

इधर बरखा अपनी इज्जत उतरने के बाद पार्टी में मुंह बनाए घूमती रहती है। वह बा और अनुपमा के मायके वालों से बदला लेने के बारे में सोचती है। उसे अंकुश भी रोकता है। लेकिन वह मन ही मन अपना बदला लेने के बारे में सोचती रहती है।

राखी दवे की आंखों में आ जाएंगे आंसू : इधर वनराज और काव्या, किंजल की गोदभराई में शामिल नहीं पहुंच पाते। इस बात को दोनों को काफी दुख भी होता है। वनराज वीडियो कॉल पर सारा फंक्शन देखता है।
राखी ने भड़का दी वनराज के दिल में दबी ये चिंगारी : इधर किंजल और उसके बच्चे को बचाएगा यह खास मेहमान!
अनुज और अनुपमा भी वनराज की तरफ से किंजल और उसके होने वाले बच्चे को आशीर्वाद देते हैं। अनुपमा इमोशनल होकर किंजल से ऐसी बात कह देगी जिसे सुनकर राखी दबे की आंखों में भी आंसू आ जाएंगे।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
बरखा और राखी की दोस्ती खिलेगा क्या गुल : पार्टी में परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार किंजल और उसके होने वाले बच्चे को अपना आशीर्वाद देंगे। इसी बीच बरखा फोन पर बात करने के लिए बाकी लोगों से थोड़ा अलग हो जाएगी। राखी दवे को मौका मिल जाता है। अनुज उर्फ़ गौरव खन्ना ने शो में किया कुछ ऐसा , दर्शको को आया खूब पसंद कहा – ये बंदा ही शो की जान हैं !
वह बरखा से दोस्ती करने का और उसे अनुपमा के खिलाफ भड़काने का पूरा प्लान बनाकर उसके पास पहुंच जाती हैं। राखी दवे बरखा के पीछे-पीछे जाकर उसे जूस का ग्लास देगी। इसके बाद दोनों में शुरू होगी साजिश भरी बातें।
अनुपमा को लेकर राखी भरेगी कान : अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राखी दवे अकेले में बरखा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है। वह उससे कहेगी कि अनुपमा की नजर सिर्फ कपाड़िया प्रॉपर्टी पर है।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
OMG : बा ने कही ये बड़ी बात की नाराज़ हुई फैंस, ट्विटर पर जमकर लगाई फटकार जानिए क्यों मचा बवाल
अनुपमा शाह हाउस के साथ-साथ डांस एकेडमी पर भी कब्जा करना चाहती है। अनुपमा दोनों की बातें सुन लेगी और फिर वह राखी दवे को इन बातों का करारा जवाब देगी।