‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में धमाकेदार टि्वस्ट, विराट का फूटेगा गुस्सा, चव्हाण परिवार से भी तोड़ देगा रिश्ता

नई दिल्ली: ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जिसे देखकर दर्शक भी चौंक जाएंगे। अभी तक साईं से रिश्ता तोड़ने वाला विराट ऐसा कदम उठाने जा रहा है। जो पूरे चव्हाण परिवार को हिलाकर रख देगा।

विराट को अब होश आ गया है और वो अब उसके गुस्से का गुबार फूटने वाला है। विराट, साईं के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म करने की बात कहेगा और साथ ही वो अपने घरवालों को भी खरी खोटी सुनाएगा।

विराट का फूट पड़ेगा गुस्सा

‘गुम है किसी के प्यार में’ श्रुति नाम की मुसीबत से तो छुटकारा मिल गया। किन वह मुसीबत साईं और विराट की जिंदगी में तूफान खड़ा कर गई। विराट की जान बचाने में सफल रही साईं को अभी और कांटा भरा रास्ता तय करना होगा।

इसे भी पढ़ें : क्‍या सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्‍हा से गुपचुप कर ली शादी? यहां जानें वायरल फोटो का सच

होश में आने के बाद विराट उसे पहचानने से साफ इंकार कर देता है। इतना ही नहीं, वह अपने परिवार पर भी खूब गुस्सा करता है। शो में आने वाले कई मोड़ दर्शकों को हिला कर रख देंगे।

साईं अपनी गलती के लिए मांगेगी माफी

विराट के होश आने के बाद साईं उससे माफी मांगने की कोशिश करती है, लेकिन विराट उसकी एक नहीं सुनता। इतना ही नहीं, वह साईं को उसके कहे शब्दों को याद दिलाता है और पूछता है कौन हो तुम, तुम्हारा आखिर मुझसे रिश्ता ही क्या है? साईं को अपनी गलतियों का एहसास होता है और वह रो-रोकर उससे माफी मांगती है।

इसे भी पढ़ें : अनुपमा’ टीवी शो : ये क्या…? अनुपमा बन जाएगी ‘बा’, अनुज काे फिर करना होगा इंतजार

इतना ही नहीं, वह उसके सामने गिड़गिड़ाती भी है, लेकिन विराट उसकी एक नहीं सुनता और उसे रूम से बाहर जाने के लिए कह देता है। वह यह तक कहता है कि अगर साईं यहां से नहीं गई तो वह खुद ही वहां से उठकर चला जाएगा।

चव्हाण परिवार आ जाएगा सकते में

साईं के अलावा विराट चव्हाण परिवार की मुखिया भवानी, पत्रलेखा और सम्राट पर भी नाराजगी जाहिर करता है. वह उन्हें वहां देखकर इस कदर गुस्सा हो जाता है कि नर्स को बुलाकर कहता है कि ये लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, इन्हें यहां से बाहर निकाल दीजिए। विराट की हालत के लिए भवानी काकू, साईं को जिम्मेदार मानती हैं।

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में चव्हाण परिवार को लगेगा तगड़ा झटका, खुलेगा बड़ा राज

जैसे ही साईं विराट के रूम से बाहर निकलती है, भवानी और पत्रलेखा उसके पीछे-पीछे आ जाती हैं और उसे खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देती है। हालांकि साईं भी उनका जवाब देकर वहां से निकल जाती है। विराट चव्हाण परिवार से भी रिश्ते-नाते तोड़ देगा।

इसे भी पढ़ें : ससुराल सिमर का 2’ टीवी शो में गजेंद्र की मांग सुनकर चौंक उठी बड़ी मां, इधर सिमर ढ़ूढ लेगी असली अपराधी

जैसे ही वे विराट से मिलने आएंगे, वो कहेगा ‘किस परिवार की बात कर रहे हैं, जिसने मुझे अपनाने से इंकार कर दिया। आज अपने भाई की बहुत फिक्र हो रही है, लेकिन तू तो गला दबाने पर उतर आया था। बाबा आपने कहा था कि इस दुनिया में आपका कोई बेटा नहीं है।

क्‍या सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्‍हा से गुपचुप कर ली शादी? यहां जानें वायरल फोटो का सच

‘अनुपमा’ टीवी शो : ये क्या…? अनुपमा बन जाएगी ‘बा’, अनुज काे फिर करना होगा इंतजार

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में चव्हाण परिवार को लगेगा तगड़ा झटका, खुलेगा बड़ा राज

ससुराल सिमर का 2’ टीवी शो में गजेंद्र की मांग सुनकर चौंक उठी बड़ी मां, इधर सिमर ढ़ूढ लेगी असली अपराधी

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
close