‘अनुपमा’ टीवी शो में नई हसीना की हाेगी एंट्री? अनुज और अनुपमा के बीच बनेगी दीवार!

मुंबई । ‘अनुपमा’ टीवी शो की कहानी जल्दी ही बदली हुई नजर आने वाली है। कहानी को अब शाह परिवार से हटाकर अनुपमा और अनुज की लवस्टोरी व शादी को लेकर फोकस किया जा रहा है। मेकर्स ने कहानी का ट्रेंड बदलते हुए इसे नया रुप देने की कोशिश शुरु कर दी है।

अभी तक कहानी में अनुपमा और अनुज की नजदीकियां दिखाई गई। लेकिन अब इन दोनों के बीच किंजल और शाह परिवार को लेकर कुछ दूरियां बढ़ती नजर आएंगी।

अनुज और अनुपमा के प्यार के रंग में भंग डालने के लिए एक हसीना भी विलेन अवतार में आने वाली है। जिसे लेकर सस्पेंस बढ़ेगा। लेकिन यह तय है कि अपनी आदत के अनुरुप मेकर्स अनुज और अनुपमा की शादी इतनी आसानी से नहीं होने देंगे। वह दर्शकों को शाे से बांधे रखने के लिए इन दोनों के रिश्ते को लेकर ही कहानी को नया मोड़ देते नजर आएंगे।

Banner Ad

अनुज और अनुपमा के बीच आएगी नई विलेन?

शो में अनुज और अनुपमा को ही फोकस किए जाएगा। ताकि फैंस को उनके मन मुताबिक कहानी मिल सके। लेकिन बिना टि्वस्ट तो मजा नहीं आएगा। इसलिए अब अनुज और अनुपमा के बीच कुछ दूरियां भी बनती दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़ें : चुनाव परिणाम 2022 LIVE : यूपी में BJP का आंकड़ा 270 पार, देशभर में भगवा खेमे में जश्न, पटियाला से हारे अमरिंदर सिंह

अनुपमा अपनी मजबूरियों के कारण अनुज को समय नहीं दे पाएगी। जिसके बाद अनुज भी उसकी याद में अकेलापन महसूस करेगा। इसी बीच अनुज को कंपनी देने के लिए एक नई हसीना की एंट्री होगी। जो अनुज और अनुपमा के िरश्ते के बीच विलेन बनकर उभरेगी।

राखी दबे फिर पहुंचेगी शाह हाउस

अनुपमा में किंजल की प्रेग्नेंसी के कारण अनुज और अनुपमा का रिश्ता बिखरता हुआ नजर आ रहा है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया है कि किंजल अपना टेस्ट कराने जाती हैं और अनुपमा अपनी डेट छोड़कर उसके साथ वहां पहुंचती है। डॉक्टर किंजल से कहती है कि उसकी प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कत आ सकती है।

इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ में अरे ये क्या..? वनराज शाह बन गया चौकीदार?, सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में आए नजर!

यह सुनकर किंजल परेशान हो जाती है और अनुपमा उसके साथ रहने का फैसला करती है। इधर राखी दवे फिर शाह हाउस में तमाशा करने की कोशिश करेगी।

किंजल पर हक जताएगी राखी

शाह हाउस में आकर राखी दवे एक बार फिर से किंजल के ससुराल वालों को नीचा दिखाएगी। दरअसल राखी दवे को लगता है कि शाह हाउस में उसकी प्रेग्नेंट बेटी का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

ऐसे में वह हर दिन आकर स्थिति का जायजा लेती है। वह एक बार फिर से बा से बदतमीजी करेगी। किंजल भड़क जाएगी और तभी राखी दवे रोने लगेगी।

इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ सीरियल की नंदनी ने शो को कहा अलविदा, इस वजह से अब नहीं दिखेंगी किसी भी टीवी शो में!

रोते-रोते वह कहेगी कि क्या होने वाले बच्चे पर उसका कोई हक नहीं है? क्या उसकी बेटी का ख्याल वह नहीं रख सकती? राखी दवे को देखकर अनुपमा बात को संभालने की कोशिश करेगी। 

कहानी में आगे क्या
अनुपमा काफी फंसा हुआ महसूस करेगी। वह अनुज के साथ वक्त बिताना चाहती हैं और उससे शादी करना चाहती है। तो दूसरी ओर किंजल की वजह से उसे बार-बार शाह हाउस आना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें : ‘अनुपमा’ टीवी शो में फैमिली ड्रामा, तोशू ने बच्चे को अपनाने से किया इंकार, शाह परिवार में मचा हंगामा

वनराज यही चाहता है कि अनुज और अनुपमा दूर रहे। लेकिन किंजल को भी अनुपमा के दर्द का एहसास नहीं होगा। बार-बार किंजल ऐसे ही अनुपमा को अपने पास बुलाती रहेगी। ऐसे में अनुज कपाड़िया अब अनुपमा से दूर होता चला जाएगा?

चुनाव परिणाम 2022 LIVE : यूपी में BJP का आंकड़ा 270 पार, देशभर में भगवा खेमे में जश्न, पटियाला से हारे अमरिंदर सिंह

‘अनुपमा’ में अरे ये क्या..? वनराज शाह बन गया चौकीदार?, सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में आए नजर!

‘अनुपमा’ टीवी शो में फैमिली ड्रामा, तोशू ने बच्चे को अपनाने से किया इंकार, शाह परिवार में मचा हंगामा

‘अनुपमा’ सीरियल की नंदनी ने शो को कहा अलविदा, इस वजह से अब नहीं दिखेंगी किसी भी टीवी शो में!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter